मुंबई। कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का मुंबई शेड्यूल खत्म कर लिया है। कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ 'बिहाइंड द सीन' तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तेजस का मुंबई शेड्यूल सक्सेसफुली पूरा हुआ और दिल्ली और राजस्थान की ओर अपकमिंग शेड्यूल के लिए रुख करेंगे। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।' कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए लिखा था, 'तेजस में सिख सोल्जर की भूमिका निभा रही हूं। ये मैं तब तक नहीं जानती थी जब तक मैंने यूनिफॉर्म पर अपना पूरा नाम नहीं पढ़ा था। इसे पढ़कर मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई।'
कंगना रनोट ने पूरा किया 'तेजस' का मुंबई शेड्यूल
मार्च 06, 2021
0
