Type Here to Get Search Results !

वैक्सीन सेंटर पर नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन, लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भी नहीं लग पा रही वैक्सीन

गंजबासौदा। 9424425625 कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही व्यक्तियों के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह 8:बजे से ही लोग कतारें लगाकर खड़े हो जाते हैं महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगी रहती हैं लेकिन 11बजे तक की वैक्सिंग लगाई जा रही है जिससे कई लोग लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भी व्यक्ति नहीं लगवा पा रहे हैं वैक्सीन लगवाने आए प्रमोद शर्मा वाला राम कुशवाह सहित अनेक लोगों ने बताया कि हम लोग सुबह 9बजे से लाइन में खड़े थे 11 बजते ही हमें बता दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है आप लोग कल आइए।

दूसरे टीके के लिए अलग केंद्र बनाने की मांग 

कोविड-19 की सुरक्षा के लिए सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण किया जा रहा है जहां प्रातः 8:बजे से 11बजे तक ही टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन एक ही सेंटर पर पहला और दूसरा टीका एक साथ लगाए जाने से केंद्र में भीड़ अधिक लगने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं दूसरा टीका लगवाने आए सतीश नामदेव बबलू कुशवाहा सीताराम आदि ने बताया कि दूसरे टीका लगवाने के लिए 42 =56 दिन का समय निर्धारित किया गया है बुजुर्ग लोग लगातार दूसरा टीका लगवाने के लिए शासकीय अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन लंबी लंबी कतारें देखकर वह टीका नहीं लगवा पा रहे हैं नागरिकों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ गंजबासौदा से मांग की है कि दूसरे टीके के लिए प्रथक से केंद्र खोला जाए ताकि भीड़ कम होने पर लोग आसानी से टीका लगवा सकें

टोकन सिस्टम लागू करने की मांग

लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भी वैक्सीन से वंचित हो रहे लोगों ने टोकन सिस्टम लागू करने की मांग करते हुए कहां है की जितने लोगों को वैक्सीन लगना है उतने ही लोगों को टोकन दिए जाएं जिससे आमजन व्यर्थ ही लाइन में लगने से वचे रहै

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.