मुंबई। 'टाइगर' फ्रैंचाइजी के मेकर्स एक महीने से ज्यादा समय से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, शूटिंग को फिर से शुरू करने पर अब भी कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण मेकर्स ने मुंबई में बने 'टाइगर 3' के सेट को तोड़ दिया है। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण मुंबई में 'टाइगर 3' समेत कई फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि शूटिंग कब शुरू होगी इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। भले ही सरकार जून के मध्य तक उन्हें हरी झंडी दे दे, लेकिन स्टूडियो आगे के रास्ते को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'टाइगर 3' में लगभग 300 लोगों का एक बड़ा क्रू काम कर रहा है। मेकर्स चाहते हैं कि टीम के काम शुरू करने से पहले सभी का वैक्सीनेशन हो जाए। उनके अनुसार, शूटिंग शुरू होने से पहले सेट्स को बनाए रखना उन्हें बहुत महंगा पड़ रहा था। उन्होंने महसूस किया कि जब भी वे काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार होंगे, तो सेट को फिर से बनवा लेंगे। इससे उनको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
सूत्र ने आगे बताया कि यूरोप ने उन यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है, जिनका कंप्लीट वैक्सीनेशन हो चुका है। फिल्म के मेकर्स अब उन देशों का अध्ययन कर रहे हैं, जहां पर 'टाइगर 3' की शूटिंग की जा सकती है। मेकर्स अगस्त के बाद शूटिंग के लिए इन देशों का रुख कर सकते हैं।