Type Here to Get Search Results !

श्रीलंका ने आखिरी वन-डे में 3 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

कोलंबो। श्रीलंका ने भारत को आखिरी वन-डे में 3 विकेट से हरा दिया। 227 रन के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 39वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया को 68 रन बनाने में 7 विकेट गंवाना भारी पड़ा। इसकी वजह से टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) के तहत टीम इंडिया के टोटल (225) में 1 रन बढ़ाया गया। DLS के मुताबिक, भारत का टोटल 226 रन रहा। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। वहीं, भानुका राजपक्षा ने 65 रन बनाए।

शिखर धवन ने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.