मुंबई। राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप पर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ अब उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के समर्थन में उतर आई हैं। शिल्पा ने हाल ही में इस मामले में अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राज के हॉटशॉट्स एप पर पोर्न कंटेंट नहीं बल्कि बोल्ड और इरोटिक कंटेंट दिखाया जाता है। गहना ने शिल्पा के इसी बयान का समर्थन किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, शिल्पा सही कह रही हैं। हॉटशॉट्स एप पर ऐसा कोई कंटेंट नहीं है जिसे पोर्नोग्राफी की श्रेणी में रखा जाए। ऐसा कोई कंटेंट है ही नहीं तो कोई ऐसे उससे जुड़ा रह सकता है? जहां तक मैं जानती हूं शिल्पा को हॉटशॉट्स एप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हॉटशॉट्स ने कभी भी कोई पोर्न फिल्म नहीं बनाई। एप पर सारी फिल्में बोल्ड, इरोटिक, हॉट फिल्में हैं लेकिन कोई भी पोर्न फिल्म नहीं है।