श्योपुर| जिले के आसीदा गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। इसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ घुस आने की सूचना डायल 100 को दी, लेकिन 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। मौके पर पहुंचे आरक्षक अजय राजावत व पायलेट,अभय सिंह जादौन देहात थाना क्षेत्र के आसीदा का एक इवेंट आया कि एक गांव मे मगर घुस गया है, मोके पर तुरंत पहुचकर मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सुपुर्त करवाया| ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया पुलिसकर्मियों के साथ पकड़कर बाद में वन विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पकड़े हुए मगरमच्छ को टीम के हवाले कर दिया| पार्वती व चंबल में मगरमच्छ पाए जाते हैं जो कई बार शिकार की तलाश में गांव में घुस आते हैं। गांव में शनिवार को एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। जो खेतों से होकर गांव के पास पहुंच गया था। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने हिम्मम जुटाकर इस मगरमच्छ को काबू कर लिया नहीं तो कोई हादसा हो सकता था|
3 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची बता दें कि खातोली तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को सुपुर्द किया मगरमच्छ इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग की टीम पर इधर वन विभाग के कर्मचारी अपनी सफाई पेश कर रहे हैं कि हम गांव में गए थे|
आसीदा का एक इवेंट आया कि गांव मे मगरमच्छ घुस गया है तो मोके पर तुरंत पहुच ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सुपुर्त किया|
-अजय सिंह राजावत, डायल 100 देहात पुलिसकर्मी