Type Here to Get Search Results !

खेत में धान लगाने गए ग्रामीण बाढ़ में फंसे

पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से सकुशल बचाया 

सारनी। थाना क्षेत्र के ग्राम जाजबोड़ी में गुरुवार को बाढ़ में फंसे 3 ग्रामीणों को सकुशल रेस्क्यू कर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सारनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जाजबोड़ी की यह घटना है जहाँ ग्रामीण राजू साहू 28 वर्ष , प्रिया साहू एवं शांति खेत पर धान लगाने गए थे, इसी दौरान अचानक भटकाल नदी पर तेज बाढ़ आ गयी, बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि तीनो वहीं फंसे रहे और किसी प्रकार झाड़ियो में अपनी जान बचाकर रुके रहे। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सारनी थाने में दी गई। 

पुलिस द्वारा घटना स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे पीड़ितों को सकुशल बचाया। उपरोक्त बचाव कार्य में थाने के प्रधान आरक्षक आशीष एवं सहायक उपनिरीक्षक श्रीकांत वर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उक्त बचाव कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला पुलिस मुख्यालय बैतूल से होमगार्ड एवं अन्य टीम को रवाना किया गया । बचाव कार्य करने वाली टीम के सदस्य को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब हो कि विगत 2 दिनों से क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.