कोलंबो। श्रीलंका ने भारत को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में 263 रन का टारगेट दिया है। जवाब में टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 120+ रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन क्रीज पर हैं। ईशान ने डेब्यू वनडे में ही फिफ्टी लगाई। उनका आज बर्थडे भी है। वे धवन के साथ 70+ रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
ईशान ने वनडे में डेब्यू पर दूसरी सबसे तेज (33 बॉल) फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया। पहले नंबर पर भारत के ही क्रुणाल पंड्या हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू पर 26 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ईशान डेब्यू वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। ईशान इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू पर फिफ्टी लगाई। इससे पहले पृथ्वी शॉ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। वे 24 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने धवन के साथ 58 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उन्हें धनंजय डिसिल्वा ने अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया।