Type Here to Get Search Results !

प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

सारनी। पत्नी की पत्थरों से कुचलकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने होशंगाबाद के पास घेराबन्दी कर पकड़ा है। महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 घण्टे में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह विद्युत नगरी के विजय नगर में महिला का शव घर के पीछे मिलने से सनसनी मच गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीओपी महेन्द्र सिह चौहान दलबल के साथ मौके पर पंहुच कर शव की जांच की मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मृतिका का पति भी सुबह से घर पर नही है। 

महिला की हत्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिये । एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी  महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में  सब इंस्पेक्टर फतेबहादुर की टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी पति को इटारसी एवं होशंगाबाद के बीच घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया है। रविवार को एसडीओपी ने थाना सारनी में महिला की हत्या का खुलासा किया है। एसडीओपी ने बताया की मृतिका नीतू मालवीय आरोपी जीवनलाल की दूसरी पत्नी थी। जीवनलाल मृतिका पर शक करता था। रविवार रात्रि को भी नीतू को मोबाइल से बात करते देखने पर आग बबूला हो गया। रात्रि में शौच के लिए गई अपनी पत्नी नीतू को पत्थरों से कुचलकर हत्या करके अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। महिला की हत्या के खुलासे में एसआई फतेबहादुर, एएसआई रामेश्वर, शिवदयाल साहू,प्रधान आरक्षक आशीष,रंजना, शैलेन्द्र सिंह,विक्रम,भुपेन्द, दुर्गेश वर्मा,धीरज की अहम भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 425 /2021 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.