संधारण के दौरान पुल पर आवागमन रहेगा बंद
फूप-चकरनगर वैकल्पिक मार्ग रहेगा चालू
ग्वालियर। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 92 (अब 719)पर स्थित चंबल पुल के पिलर नंबर छह की बीयरिंग स्लिप हो गई और उसका लॉक भी टूट गया है। संधारण कार्य के लिए गाजियाबाद से इंजीनियर बुलाए हैं। एकाध रोज में वे चंबल पहुुंच जाएंगे। संधारण कार्य के दौरान चंबल पुल आवागमन रोक दिया जाएगा। चकरनगर-फूप वाले वैकल्पिक मार्ग का आने-जाने वाले लोग उपयोग कर सकेंगे।
दो रोज पहले चंबल पुल के पिलर नंबर 6 पर बीयरिंग स्लिप होने की बात सामने आई थी। सेतु निगम इटावा (यूपी) ने अपने स्तर पर उसका संधारण कराना चाहा लेकिन वे सफल नहीं हुए तब ईई सुभाष चन्द्र शर्मा ने मुंबई और गाजियाबाद में इंजीनियरों से संपर्क साधा। रविवार को गाजियाबाद के बीयरिंग एक्सपर्ट ने एकाध रोज में चंबल पुल पर पहुंचने की हामी भर दी। शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद से इंजीनियर सोमवार या मंगलवार को आ जाएगा।
बीयरिंग देखकर बताएगा क्या है असल बात
पुल पर बीयरिंग, प्लेट देखने के बाद बताएगा कि कितने दिन लगेंगे और कब आवागमन बंद करना पड़ेगा। ईई सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि अगर एक दिन में ही बीयरिंग, प्लेट और जैक सही हो जाएंगे तो संधारण कार्य वाले दिन ही पुल पर आवागमन बंद रखा जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग का होगा उपयोग
चंबल पुल पर संधारण कार्य के दौरान चकरनगर (इटावा) से फूप ( भिंड) वाले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग हो सकेगा।
चंबल पुल के पिलर नंबर छह की बीयरिंग खराब हो गई है। इसका लॉक भी टूट चुका है। इसलिए गाजियाबाद से एक्सपर्ट को बुलाया है। संधारण के दौरान जरूरी हुआ तो पुल पर आवागमन एक दिन पहले सूचना देकर बंद किया जाएगा।
-सुभाष चन्द्र शर्मा, ईई, सेतु निगम, इटावा