Type Here to Get Search Results !

चौपेट नदी के तेज बहाव में बही कार, चालक ने कूद कर बचाई जान

गुना। रूठियाई कस्बे में शनिवार को चौपेट नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। दरअसल गोपीसागर डैम के गेट खुलने के कारण चौपेट नदी ऊफान पर आ गई थी। कार चालक ने पानी के तेज बहाव के बावजूद पुल पार करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते ड्राइवर कार से उतर गया और कार नदी में गिर गई।

चौपेट नदी में बहती कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि तेज बारिश के बाद गोपीकृष्ण सागर डैम के गेट खोले गए हैं। इससे चौपेट नदी में काफी पानी आ गया है। रुठियाई को विजयपुर से जोड?े वाली सड़क पर बने पुल के ऊपर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। इसी दौरान शनिवार दोपहर को एक एक्सेंट कार ड्राइवर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। वह अकेला ही कार में था। थोड़ी ही देर में कार पानी मे बहकर पुल के नीचे गिर गयी। कुछ लोगों ने पहले रस्सी से कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। ट्रैक्टर से कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.