दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत विराट कोहली के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। 11 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। बेयरस्टो-लिविंगस्टोन क्रीज पर है। भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने जोस बटलर (18) को बोल्ड कर दिलाई। आउट होने से पहले बटलर ने जेसन रॉय के साथ पहल विकेट के लिए 36 रन जोड़े। शमी ने अपने अगले ही ओवर में रॉय (17) के विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरा झटका पहुंचाया। भारत को तीसरी कामयाबी राहुल चाहर ने डेविड मलान (18) को बोल्ड कर दिलाई।