Type Here to Get Search Results !

तवा बांध से सिंचाई के लिये 24 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय

होशंगाबाद। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालनअधिकारी मनोज सरियाम अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एस के सक्सेना , कार्यपालन यंत्री श्री आई डी कुमरे, श्री पीयूष शर्मा, श्री भूपेश थापक सहित किसानभाई एवं अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खेतों में सिंचाई के लिये तवा नहर से 24 अक्टूबर को पानी छोड़ा जाएगा, जिसका अनुमोदन संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति द्वारा किया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने तवा नहरों की शीघ्र मरम्मत करने तथा समुचित रूप से पानी का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए । 

विधायक होशंगाबाद डॉ शर्मा ने कहा कि नहरों की साफ सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। विधायक सिवनी मालवा श्री  वर्मा ने कहा कि तवा नहर से टेल एंड तक  सिंचाई के लिए समुचित रूप से पानी का वितरण किया जाए।बैठक में रबी सिंचाई के लिये कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में उप संचालक कृषि  जे आर हेडाऊ ने बताया। सिंचाई के लिये विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने जानकारी दी। अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री एस के सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष रबी सिंचाई के तवा बांध से कुल प्रस्तावित लक्ष्य 2,60,469 हेक्टेयर क्षेत्र हैं, जिसमे होशंगाबाद जिले का सिंचाई रकबा 1,58 ,279 हेक्टेयर तथा हरदा जिले का सिंचाई रकबा 2,60,469 हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 355.45 मीटर हैं। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद में तवा बांध की बाई तट मुख्य नहर से 98940 हेक्टेयर पानी तथा तवा दायी तट मुख्य नहर से 59340 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए एक पलेवा और तीन पानी आवश्यकता अनुसार छोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त डोकरीखेड़ा मध्यम योजना से 1400 हैक्टेयर क्षेत्र में एक पानी एवम लघु योजनाओं से 1331 हैक्टेयर क्षेत्र में उपलब्धतता अनुसार सिंचाई हेतु पानी दिया जाएगा।श्री सक्सेना ने बताया कि तवा बांध के बाई एवं दायी तट मुख्य नहर एवं शाखा नहरों की मरम्मत , रखरखाव एवं साफ सफाई का कार्य तेजी से जारी है। नहर संचालन के पूर्व यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.