Type Here to Get Search Results !

सकल हिन्दू समाज ने आलोक शर्मा के नेतृत्व में किया गुफा मंदिर के महंत श्री रामप्रवेश महाराज का ऐतिहासिक सम्मान


भोपाल। भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर के वर्तमान महंत एवं रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महंत श्री रामप्रवेश दास जी का रविवार को गुफा मंदिर प्रांगण में उनका सर्वसमाज द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सैकड़ों संत महात्मा ऋषि मूनी, व मठ मंदिरों के महंत सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजजनों एंव व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि महंत श्री रामप्रवेश दास जी का आशीर्वाद लेने एंव उनका अभिनंदन एंव सम्मान करने हेतु उपस्थित हुए थे। ग़ौरतलब है यह पहला मौका था जब श्री चंद्रमास त्यागी जी के देवलोक गमन होने के बाद गुफ़ा मंदिर प्रांगण में इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा आज का दिन भोपाल की संपूर्ण हिंदू समाज के लिए सनातन धर्म को मानने वाले अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक दिन है आज हम सभी सकल हिंदू समाज की ओर से गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महंत रामप्रवेश दास जी का गुफा मंदिर के विशाल प्रांगण में स्वागत अभिनंदन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस अवसर पर महंत श्री रामप्रवेश दास ने उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भोपाल के लोग बहुत ही प्रिय व शांत स्वभाव के है, जिनसे मुझे अब तक काफ़ी स्नेह व प्रेम मिला है आप सभी लोगों का में सदैव आभारी रहूँगा। ओर सनातन धर्म के लिए कार्य करने हेतु संल्पित रहूंगा, इस अवसर पर मुख्य रूप से हिन्दू समाज के गुरु जन --आशापुरा दरबार गीता माता जी, स्वदेश शांडिल्य महाराज करुणाधाम आश्रम, ईश्वरीय विश्वविद्यालय वीना बहन, भंते शाक्य पुत्र सागर जी,विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा, संग़ठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, शशि भाई सेठ, भरत पटेल, चन्द्र लालचंदानी, श्याम मनोहर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित 125 विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संग़ठन उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.