थाने के अंदर से हथकड़ी समेत भाग गया था आरोपित
रीवा। गत दिवस जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत थाने के अंदर से ही एनडीपीएस के आरोपित द्वारा हथकड़ी लेकर भागे जाने के मामले की जांच कर रहे डीएसपी हेड क्वार्टर ने अपना प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया है जिसमें थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी की गंभीर लापरवाही बताई गई है मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को न केवल निलंबित किया है बल्कि उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। जिन पुलिसकर्मी को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है उनमें प्रधान आरक्षक राजेन्द्र दुवे, सरोवर हालदार व राजनी वर्मा शामिल है।क्या था मामला
बताया जाता है कि 2 दिन पहले जिस वक्त नशीली कफ सिरप एवं नशीली टेबलेट के साथ अजय आदिवासी आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। उस मामले में भी एक अन्य व्यक्ति शामिल था । जो पुलिस का घेराबंदी तोड़कर भाग निकला था। गत दिवस पुलिस हेल्पलाइन रीवा की सूचना पर आरोपी अंकित सिंह पकड़ा गया था। तो वह थाना के अंदर से हथकड़ी लेकर भाग निकाला।
किया था जांच के आदेश : पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। जांच में थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए गए हैं जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इनका कहना है
आरोपित द्वारा हथकड़ी लेकर भाग जाने की घटना की जांच कराई गई थी जिसमें तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे। जिन्हें निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा