हजारो की अवैध सागौन सहित औजार बरामद
सिलवानी के तलैया मोहल्ले मे एक मकान मे वन विभाग की टीम छापामार कार्रवाई
रायेसन/सिलवानी। जिले के ऊर्जावान डीएफओ अजय कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन मे एव एसडीओ के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार और उनकी टीम ने सिलवानी के तलैया मोहल्ले मे स्थित एक मकान मे छापामार कार्रवाई कर हजारो रूपये की अवैध सागौन सहित मशीन सहित औजार बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे डीएफओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसडीओ के मार्गदर्शन मे एक टीम का गठन कर टीम को सर्च वारंट जारी कर सिलवानी मे स्थित एक मकान की तलाशी के लिये गतंवय स्थान के लिए रवाना किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार और उनकी टीम ने मुखबिर के बताये गये तलैया मोहल्ला निवासी साजिद पुत्र अजहर के मकान की तलाशी ली इस दौरान आरोपी के घर से 16 नग सागौन की चिरान 0 .147 घनमीटर लकडी एव मशीने व औजार जब्त किये ।
जब्त लकडी और मशीन जिसका कि बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपये बताया गया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने वन अमले को देख मौके से फरार होने मे सफल हो गया। गौरतलब रहें कि जिले मे जब से डीएफओ अजय कुमार पांडेय पदस्थ हुए है तब से वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार सागौन माफियाओ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला मे गत दिनो वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार गुलाब प्रसाद, देवीसिह पोतॅ ,पुष्पेन्द्र शर्मा, दीपक कौरव,हरनारायण सिह,पुरुषोत्तम रजक,हरेन्द्र सिह मेहबूब खान, आनंद ठाकुर, संदीप साहू सहित अन्य वन कर्मियों की टीम ने यहा पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।