मप्र पर कलंक साबित हो रहीं राजधानी की सड़कें
भोपाल। उप चुनाव वाले क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आईना दिखाने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला ने भोपाल की जर्जर सड़कों के विरोध में गांधीगिरी कर अनोखा प्रदर्शन किया। राजधानी की सड़कें जहां गाड़ी चलाना तो दूर चलना भी मुश्किल है,प्रभात चौराहे पर ऐसी सड़कों पर खड़े होकर शुक्ला ने वाहन चालकों को सूत की माला पहनाई और गुलाब का फूल देते हुए सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि कैसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोलने में माहिर हैं और यही काम वे लगातार करते आ रहे हैं। अमेरिका में कहकर आ गए कि मध्यप्रदेश की सड़कें वहां से भी अच्छी हैं और यहां हकीकत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री झूठों के सरदार हैं। किसी भी तरह झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम भाजपा नेता करते हैं।
इस अवसर पर तारिक अली, मो फहीम, अनस उर रहमान,आतिफ अली, फैज़ान खान, नेपाल ठाकुर, आनंद विश्वकर्मा, संजीव तिवारी, राहुल सेन,राजेश पवार, महेश मेहरा, बलराम ठाकुर,ऋषभ पचौरी,सुनील उरे, दीपक असाठीया, दीपक खटीक, अनीस सलमानी, कुलदीप यादव, अंकित दिवेदी, मोहन बुढेले, गावस्कर भारती, हितेश चौहान, मो सईद, साजिद मौलाना आदि मौजूद थे।