Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में सोसालमीडिया टीम के माध्यम से रोकेंगे लवजिहाद - विनोद बंसल केंद्रीय प्रवक्ता

भोपाल। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के प्रचार प्रसार कार्य विभाग की प्रांत बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 2 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक प्रान्त कार्यालय भोपाल में किया गया ।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रवक्ता माननीय श्री विनोद जी बंसल उपस्थित रहे। 

समापन सत्र में केंद्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल जी ने संपूर्ण मीडिया के समायोजन और वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए। कहा कि  विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के कार्य को पूरे समाज के सामने रखने की मुख्य जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। समाज की हर समस्या में समाज के साथ हम सब खड़े हुए हैं ।

चाहे वह लव जेहाद की समस्या हो चाहे,  धर्मांतरण की समस्या हो।

 समाज के बीच हम एक संवाद के रुप में है ।

 साथ ही उन्होंने कहा कि  मध्यप्रदेश में लवजिहाद की  घटनाएं लगातार बढ़ रही है ।

जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया की एक टीम का गठन कर रही है । जो 

सोशल मीडिया के सभी माध्यम पर नजर रखेगी , लवजिहाद की घटनाएं करने की कोशिश करने वाले लोगों पर नजर रखेगी ।

 फेसबुक इंस्टाग्राम पर अवैध गतिविधि चलाने वाले लोगों पर भी ध्यान दिया जाएगा ।

ऐसे संदिग्ध लोगों को सूची बनाकर शासन को उनके नाम दिए जाएंगे ताकि उन पर समय रहते कार्रवाई की जा सके । हमारी बहन बेटी लव जिहाद एवं हिन्दू समाज मे धर्मांतरण रुक सके।

साथ ही प्रांत मंत्री श्री पप्पू जी वर्मा प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेन्द्र जी भार्गव प्रांत के सह मंत्री श्री सुनील जी शर्मा एवं प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान , प्रांत टोली के सदस्य श्री दीपक जी भार्गव सह प्रांत प्रचार प्रमुख, श्री मुकेश जी सेन विभाग  प्रचार प्रसार  प्रमुख राजगढ़,  श्री अजय जी मीणा विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख भोपाल उपस्थित रहे ।

उद्घाटन सत्र में प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेन्द्र जी भार्गव ने प्रचार प्रसार के महत्व एवं सावधानियों पर प्रकाश डाला।

 साथ ही श्री मयंक जी चतुर्वेदी हिंदुस्तान समाचार एजेंसी  ने प्रिंट मीडिया विषय पर मार्गदर्शन दिया की प्रिंट मीडिया में कैसे हम अपने विषय को पहुंचा सकते हैं और किस प्रकार की सावधानियां प्रिंट मीडिया  के संबंध में रखी जाए। किस प्रकार से प्रिंट मीडिया के विषय के महत्व को हम समझ सकते हैं इस विषय पर जानकारी दी।

दूसरे सत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय के लिए दीपक जी अग्निमित्र माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के प्रड्यूसर ने  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के महत्व को बताया,  इसका उपयोग कर किस प्रकार से हम संगठन , समाज के कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं ।

इसकी प्रकार अन्य सत्र में सोशल मीडिया के महत्व और उसके विषय पर मार्गदर्शन  दीपक जी भार्गव प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख ने दिया।

 

 मध्य भारत प्रांत के सभी 32 जिलों की प्रतिनिधि पूरे समय उपस्थित रहे ।


जितेंद्र चौहान

प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख 

9826568204

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.