बीज के लिए कई दिनों से लगा रहे थे कृषि विभाग के चक्कर
पुलिस एवं प्रशासन ने बमुश्किल हटाया जाम
गैरतगंज। आगामी रबी फसल की बोवनी के लिए शासन स्तर से कृषि विभाग में किसानों के लिए भेजे गए बीज के वितरण में लेटलतीफी के चलते सोमवार को आक्रोशित किसानों ने भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। किसानों का आरोप था कि वे बीज के लिए कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे है परन्तु उन्हे बीज देने में विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे है। चक्काजाम की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात कर जाम खत्म कराया।
तहसील क्षेत्र में इन दिनों क्षेत्रीय किसानों को खाद एवं बीज लेने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रबी की बोवनी का समय है और ऐसे में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं किसानों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। खाद एवं बीज की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की सारी तैयारियां धूमिल साबित हो रही है। सोमवार को तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने कृषि विभाग द्वारा बोवनी के लिए बीज नही मिलने से आक्रोशित होकर भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों द्वारा कृषि विभाग एवं आला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लगभग आधा घंटा से अधिक समय तक चले चक्काजाम में दोनो तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। किसानों द्वारा चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तथा किसानों से बात कर सड़क से चक्काजाम खत्म करने की अपील की गई। जब मामला नही संभला तो प्रशासन की ओर से एसडीएम अनिल जैन एव ंनायब तहसीलदार विष्णु रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की। किसान गनपत, अतरसिंह, गनेशराम, मुकेश, दौली बाई, कपूरी बाई, खिलान अहिरवार, हरदयाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि वे कई कई दिनों से कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे है परन्तु उन्हे बीज उपलब्ध नही हो पा रहा है। जब किसानों की सुनवाई को विभाग के अधिकारियों द्वारा दरकिनार किया जाने लगा तब कहीं जाकर उन्होने यह हंगामा किया। पूरी बात सुनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर किसानों ने चक्काजाम खत्म कर कृषि विभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए। इस बीच एसडीएम अनिल जैन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को बीज वितरण में हो रही परेशानी एवं चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित होने पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। गौरतलब है कि रबी फसल की बोवनी के समय से तहसील क्षेत्र के कम खेती वाले छोटे किसानों को कृषि विभाग से बीज मिलने की उम्मीद रहती है। जब उन्हे बीज मिल जाता है तो वे बोवनी प्रारम्भ कर देते है। इस मामले में भी इन्ही किसानों बीज के लिए अपने आवेदन एक सप्ताह पूर्व विभाग में जमा कराए थे परन्तु उन्हे बीज होते हुए भी नही मिल पाया। जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।
मसूर के बीज की 1 हजार किटो का होना है वितरण
तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए शासन स्तर से मसूर के बीज की 1 हजार किटे भेजी गई है। जिनका वजन 8 किलो है। गैरतगंज तहसील कृषि प्रधान क्षेत्र है ऐसे में इतने बड़े क्षेत्र के लिए शासन द्वारा भेजी गई मसूर के बीज ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। विभाग के एसएडीओ केके ठाकुर ने बताया कि मसूर की एक हजार किटों के वितरण के लिए उन्होने प्रत्येक ग्राम विस्तार अधिकारी को 80 किटे दी है पर किसानों को तादात इतनी है कि वे इसकी भरपाई नही कर पा रहे है उन्होने बताया कि बीज नही मिल पाने के चलते इस प्रकार की स्थितियां निर्मित हो रही है।
हमारे द्वारा गुरूवार को कागज जमा किए थे परन्तु आज दिन तक उन्हे बीज नही मिल पाया है।
मुन्नालाल गौंड, किसान बम्होरी गोदड़
कई कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहे है परन्तु हर दिन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा टाल मटोल की जा रही है।
हरदयाल अहिरवार, किसान सीहोरा खुर्द
हमारे पास 2 एकड़ जमीन है उसी के लिए बीज लेने आए थे। कई दिनों से आ रहे है आज भी बुलाकर मना कर दिया।
कपूरी बाई, किसान देवरी गढ़ी
खेती बोवनी के लिए तैयार है परन्तु बीज नही मिल रहा है। विभाग के अधिकारी सुन नही रहे है।
मदनलाल, किसान ग्राम घाना