गुना। बंगाल की खाड़ी और मप्र के ऊपर बने कम दबाव को देखते हुए शनिवार को जिलेभर में रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान 7.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से डेढ़ दर्जन से बकरा-बकररियों ी मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बमोरी विधानसभा के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हमीरपुर और गंगोत्री के बीच जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में बकरी चराने गए चेतन केवट, अजय केवट निवासीगण ग्राम हमीरपुर एवं अवधेश केवट निवासी चकवासीखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डेढ़ दर्जन के करीब बकरा-बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
मृत पड़ी बकरियां एवं घायल युवक |
इधर शनिवार को सुबह धूप निकली। जिसके बाद लोगों को मौसम साफ रहने की उम्मीद थी। लेकिन 10 बजते-बजते आसमान में बादल छा गए और उसके बार बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। दसअल पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लोगों को रास नहीं आ रहा है। कभी तेज धूप तो कभी कभी आसमान पर बादल छाए रहते हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी सहित मप्र में बने चक्रवातीय परिसंचरण को देखते हुए जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।