Type Here to Get Search Results !

हमारे शहर के उद्योगपति रोजगार देने के साथ ही विकास कार्य में भी सहयोग दे रहे- विधायक डॉ शर्मा

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया 02 करोड़ 71 लाख राशि से अधोसंरचना विकास के लिए भूमिपूजन 

होशंगाबाद/इटारसी। औद्योगिक क्षेत्र, खेड़ा इटारसी में 02 करोड़ 71 लाख राशि के अधोसंरचना विकास कार्य का भूमि पूजन विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय डॉ सीतासरन शर्मा  की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम दोपहर में श्री द्वारका धीश इंडस्ट्रीज,औद्योगिक क्षेत्र, खेड़ा  में आयोजित हुआ था। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से  भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष  जयकिशोर चौधरी, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी पूर्व मंडल अध्‍यक्ष डॉ नीरज जैन,मोहन खंडेलवाल,सचिव उद्योग संघ, इटारसी, विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल, उदयोग विभाग महाप्रबंधक कैलाश माल, इटारसी केंद्र इंचार्ज सुशील शर्मा, सत्‍यम अग्रवाल, विपिन चांडक,पंकज गोयल, अर्पण माहेश्‍वरी, राजेंद्र चेचानी, महेश अग्रवाल, विजय राठी, शैलेष ओसवाल, अंबर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, ठेकेदार तरुण शर्मा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे शहर के उदयोगपति शहर में रोजगार तो दे ही रहे हैं साथ ही शहर के विकास में भी सहभागी बनते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि यहां पर अधोसंरचना विकास के लिए राज्‍य सरकार भरपूर पैसा दे रही है, कीरतपुर में भी औधोगिक क्षेत्र बनकर तैयार हैं, अभी वहां पर भी छोटे उदयोग आ रहे हैं। उदयोगपति सत्‍यम अग्रवाल ने कहा कि खेडा औधोगिक क्षेत्र के विकास के लिए जब भी जो भी विधायक डॉ शर्मा से मांगा, वह मिला है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.