मुंबई। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और भारत-पाक के पूर्व खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस हाईवोल्टेज मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
सहवाग ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल को ओपनिंग और कप्तान विराट कोहली को नंबर 3 के लिए चुना है। इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में कोहली ने पहले ही ये बात साफ कर दी थी कि वह फिलहाल टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर खेलेंगे। वहीं, ओपनिंग में रोहित के साथ देने के लिए राहुल से बेहतर विकल्प दूसरा नहीं हो सकता।