Type Here to Get Search Results !

बुदनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

युवती की मौत की गुत्थी को सुलझाया सीहोर 

होशंगाबाद/बुदनी।17/10/ 20 21 को बुदनी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवती का शव नेशनल हाईव न. 69 के किनारे मिडघाट झरने के पास झाडियों में पड़ा है सूचना पर पुलिस व्दारा तत्काल कार्यवाही करने हुए घटना स्थल की सचिंग की गई जहां एक युवती उम्र करीब 24 साल का शव मिला था जिसके शरीर पर चोंट के निशान थे मौके पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। युवती की शिनाख्तनी एवं घटना का तत्काल पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर मंयक अवस्थी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में बुदनी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। बुदनी पुलिस टीम व्दारा युवती की शिनाख्त कर मर्ग कर्माक 38/2021 धारा 174 जा.फौ. की जांच पर से अप.क्र. 445/2021 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर कायमी कर 24 घंटे के अन्दर युवती के हत्यारे का गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण:- दिनांक 17.10.2021 को एक नवयुवती की लाश बुदनी क्षेत्र के नेशनल हाईवे न.69 पर मिडघाट के जंगल में झरने के किनारे मिली थी जिसकी शिनाख्त पुलिस व्दारा सी.सी.टी.एन.एस. साफ्टवेयर के जरिए की गई उक्त युवति की गुमशुदगी दिनांक 16.10.2021 को थाना कोलार रोड़ भोपाल में दर्ज करायी गई थी। उक्त मृतिका के शरीर पर काफी चोंट होने से मौके पर एफ.एफ.एल. टीम व्दार घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था मामला प्रथम दृष्टया हत्या का होने से थाना बुदनी पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध कर अप.क्र. 445/2021 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। जो अनुसधान के दौरान मोबाईल लोकेशन और युवति के मोबाईल की सीडीआर एवं उसके परिजनों के कथन के आधार पर मृतिका युवति के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके व्दारा जुर्म स्वीकार किया गया पति-पत्नि में विवाद की स्थिति होने के कारण पति व्दारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी व्दारा पूछताछ में बताया गया की मृतिका युवति से करीब एक साल पहले मार्च 2020 में उसने प्रेम विवाह किया था। लेकिन प्रेम विवाह के एक माह में ही दोनों के मध्य लडाई-झगडे होने लगे जिससे युवती पति का घर छोड़कर अपने पिता के पास रहने लगी जहां व एक ब्युटी पालर पर प्राईवेट जाब करती थी। दूर रहने के बाद की पति-पति के बीच विवाद होता रहता था। युवति व्दारा आरोपी के विरुध्द भोपाल सिविल कोर्ट में भी भरण-पोषण का केस लगा रखा है। इसी कारण आरोपी व्दारा युवती की हत्या की योजना बनाई गई एवं युवती को विश्वास में लेकर दशहरे के दिन घुमने जाने के बहाने से कोलार भोपाल से टीला जमालपुरा क्षेत्र में बुलाया और वहां से युवती की स्कूटी से युवती को रेहटी क्षेत्र में सलकनपुर मंदिर लेकर गया। जहां दोनों रात करीब 01.30 बजे मंदिर पहुंचे जहां से वापसी में रात करीब 03.30 बजे बुदनी के मिडघाट पर नेशनल होईवे के किनारे जंगल में झरने के पास बाथरुम जाने का बहाना बनाकर स्कुटी को रोका और युवती की हत्या कर दी। लाश को छिपाने के उद्देश्य से लाश को झाड़ियों में झरने के किनारे से फेंक दिया था। उसके बाद युवती की स्कुटी को भोपाल ले जाकर पीपुल्स मॉल के पास सुनसान देखकर जला दिया था। सराहनीय भूमिका:- उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी  प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश चौहान, उनि सुशील पाण्डेय, प्र.आर.(क) 193 लोकेश रघुवंशी, प्र.आर.(क) 375 विध्यासागर, वरि. आर. रामप्रसाद सोनी, आर. दीपक यादव, आर. हर्षित मालवीय, आर. सतीश रणवीर, प्र.आर. चालक सुरेश चौरे, महिला आर. डॉली मोर्य, म.आर. प्रीति तुमराम, आर. अरुण, आर. विश्वास, आर. राकेश तथा जिला सायबर शाखा सीहोर के प्र.आर.(क) योगेश भावसार, प्र.आर.(क) सुशील साल्वे, आर. शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.