बैतूल जिले भर के संगठन देंगे टोल पर धरना
अंगुली दिखा बोले नितिन गडकरी- तुमको बिल्कुल नहीं मिलेगा, फोकट क्लास का समर्थक नहीं, ये धंधा बंद है इस टिप्पणी को लेकर देश भर में पत्रकारों में आक्रोष
बैतूल। केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा 16 सितम्बर पत्रकारों को उंगली दिखाते हुए फोकट क्लास कहने पर देश भर के पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंची है जिसके चलते बैतूल जिले के पत्रकारों द्वारा मिलानपुर टोल पर धरना प्रदर्शन किया जाना तय हुआ है। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जिसे नकारना व उसके खिलाफ कुछ भी कहना किसी भी पत्रकार को मान्य नहीं है जो नितीन गडकरी ने अपने उद्भोदन के बीच पत्रकारों को टोल से वंचित कर फोकट क्लास जैसे शब्द का उपयोग किया है, जिससे पत्रकारों में आक्रोष की लहर दौड़ सी गई है। जिसके विरोध में बैतूल जिले के पत्रकारों द्वारा मिलानपुर टोल पर 26 सितम्बर दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन किया जाना है। समस्त जिले भर के संगठन जैसे मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव रामकिशोर पंवार व जिलाध्यक्ष तक्षित सोनारे, इंडियन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, मीडिया कल्याण संघ जिलाध्यक्ष अक्षय तातेड़, नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन राज मालवीय, श्रमजीवि पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट प्रांतिय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, वर्किग जर्नलिस्ट आर्गनाईजेशन जिलाध्यक्ष मनीष राठौर, जर्नलिस्ट एण्ड प्रेस एम्पलाईश वेलफेयर सोसायटी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर द्वारा सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि मिलानपुर टोल पर समय पर पहुंचकर धरना देकर अपना विरोध दर्ज करायें।