मुंबई। कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या ने अपने बेंगुलुरु स्थित अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था। कुंबलागोडु पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड मामले ने अब एक नया मोंड़ ले लिया है, एक्ट्रेस के पिता प्रभु मडप्पा ने कन्नड़ और तेलुगु एक्टर विवेक और असिस्टेंट महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है। एक्ट्रेस के पिता का आरोप है कि विवेक उनकी बेटी को परेशान करता था। सौजन्या के पिता का कहना है कि उन्हें शक है कि विवेक उनकी बेटी को शादी करने के लिए प्रताड़ित करता था।
एक्ट्रेस के पिता का कहना है, "मेरी बेटी ठीक थी, मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे। उसका सोने के ज्वेलरी गायब है। उसकी मौत का कोई और कारण भी होगा। महेश ने पुलिस के आने का इंतजार नहीं किया और मेरी बेटी के शव को उस स्थान से हटा दिया जहां से वह मिला था। सौजन्या का मोबाइल भी गायब है। एक बार यह मिल जाने के बाद, सब कुछ सामने आ जाएगा।" इस बीच, कुंभलगोडु पुलिस ने सौजन्या के माता-पिता की मौजूदगी में उनके पूरे अपार्टमेंट की रेकी की। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है।