होशंगाबाद। मप्र के इटारसी रेलवे जंक्शन के RPF बैरक में गोली चलने की वारदात हुई। घटना में RPSF (रेलवे प्रोडेक्शन स्पेशल फोर्स) के 4 जवान घायल हुए। जिन्हें रेलवे अस्पताल इटारसी ले जाया गया। आरपीएफ जवान टिंकू पिता धर्मपाल काे गर्दन में 2 छर्रे लगे है। जिससे उसकी हालत गंभीर है। वहीं 3 अन्य जवान भी घायल हुए हैं। आरक्षक टिंकू को होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल रेफर किया। जहां ऑपरेशन कर तत्काल एक एमएम के दो छर्रे निकाले गए। सूत्र बताते है कि 9 एमएम कार्बाइन में आरक्षक सुमित राणा राउंड भर रहा था। उसी दौरान ट्रिगर दब गया। कुछ सेकंड में चार राउंड निकले। जमीन से दीवार की ओर टकराकर छर्रें कमरे में मौजूद चार कर्मियों को लगे। इधर आरक्षकों के बीच विवाद की भी सामने आ रही है। फिलहाल बैरक में गलती से ट्रिगर दबने से गोली चलने का बात सामने आ रही है। आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र सिंह इटारसी से बाहर है। किसी मामले में अकोला महाराष्ट्र गए है। मामले की पुष्टि के लिए आरपीएफ कमांडेट भोपाल से संपर्क किया। व्यस्त होने का कहकर कुछ देर से कॉल करने का कहा।
एक को नर्मदा अस्पताल व तीन को रेलवे अस्पताल में रखा
गोली चलने के बाद RPSF के चारों जवानों सुमित राणा, टिंकू, जगमोहन और राजीव को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। टिंकू को गर्दन में छर्रे लगने से नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद लाया गया। डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत व ट्रॉमा टीम ने ऑपरेशन थिएटर में गले से छर्रे निकाले। नर्मदा अस्पताल में मनोज सारंग ने बताया एक एमएम के दो छर्रे निकाले गए है। आरक्षक टिंकू का इलाज जारी है।
मंगला एक्सप्रेस से जाने वाला था आरक्षक सुमित
सूत्र बताते है आरपीएसएफ के जवान सुमित राणा मंगला एक्सप्रेस से इटारसी से खंडवा ड्यूटी के लिए जाने वाला था। जीआरपी थाने के पास स्थित आरपीएफ की बैरक में सुमित 9 MM की कार्बाइन में राउंड भर रहा था। अचानक ट्रिगर दब गया। जमीन से होते हुए दीवार से टकराई। छर्रे चारों जवानों को लग गए।