मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक को सोमवार को दो साल पूरे हो गए। आज ही के दिन यानी 22 नवंबर 2019 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतिम बार शतकीय पारी खेली थी। कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वे इतने लंबे समय तक तिहरे अंकों में नहीं पहुंच पाए हैं।
विराट ने टीम इंडिया के पहले डे-नाइट टेस्ट में आखिरी बार शतक जमाया था। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में उन्होंने भारत की पहली पारी में 136 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 46 रनों से जीता था।
विराट कोहली अपने आखिरी शतक के बाद से अब तक 12 टेस्ट मैच, 15 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इन 12 टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 26.80 की औसत से 563 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। 15 वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतक की मदद से 649 रन बनाए।
विराट ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 777 रन बनाए हैं। यानी इस दौरान उन्होंने 20 बार अर्धशतक का माइलस्टोन पार किया, लेकिन एक बार भी उसे शतकीय पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए।