भोपाल जिला पंचायत की पहल पर पहली बार गांवों में जले पटाखों को इकट्ठा किया गया
भोपाल। दीपावली की रात बीतते ही भोपाल जिले के ग्रामीण इलाकों में आतिशबाजी कचरा कलेक्शन शुरू हो गया और दोपहर होते-होते प्रदूषणकारी पटाखों की जलन और राख को बटोर लिया गया। ऐसा भोपाल जिले में पहली बार हुआ, जिससे गांवों में पटाखों के नुकसानदायक कचरे से बचाव हो सका।
इस बारे में जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में पहली बार ग्रामीण इलाकों में पटाखों को जलाने के बाद बचे हुए कचरे को अगली ही सुबह उठवाने की शुरूआत की गई है। इसके तहत कालापानी, र्इंटखेडी, खजूरी, आदमपुर, छावनी, परवलिया सड़क ओर रातीबढ़ आदि दो दर्जन से ज्यादा गांवों में शुक्रवार सुबह से ही जले पटाखों का कचरा कलेक्शन करवाया गया। इसमें औसतन प्रति गांव 2 से पांच किलों तक सिर्फ पटाखों का ही कचरा निकला। इस कचरे को आदमपुर छावनी पहुंचाया गया। सीईओ मिश्रा के अनुसार यह कचरा कलेक्शन असंगठित और ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों के माध्यम से ही करवाया गया, जिसमें सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हैंड ग्लब्स, मास्क एवं अप्य सामग्री दी गई।