Type Here to Get Search Results !

खाद के लिए आरोन में किसानों ने लगाया जाम, एक दिन पूर्व चले थे जमकर लात-घूसे

गुना। जिलेभर में खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं। खाद के एक-एक इकट्ठे के लिए किसानों को आधी रात से लाईनों में लगकर मशक्कत करनी पड़ रही है। खाद नहीं मिलने को लेकर आरोन में शनिवार को जमकर बवाल मचा। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। इसे दौरान तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा घंटों की समझाईश के बाद खुलवाया। इसके पूर्व शुक्रवार को यहां खाद के लिए लाईन में लगे किसानों के बीच जमकर लात घूसे चले। इस दौरान लाईन में लगने को लेकर एक के बाद एक कई किसान आपस में भिड़ गए। जिसमें काफी देर तक दोनों में हाथापाई का दौर चलता रहा।

चक्काजाम खुलवाने के लिए समझाईश देते हुए अधिकारीगण

प्राप्त जानकारी को लेकर खाद को लेकर शनिवार सुबह से ही किसान आरोन के डबल लॉक केंद्र पर लाईनों में लग गए थे। इस दौरान कुछ किसानों को खाद मिली तो कुछ को नहीं मिली। जिसके चलते किसानों में आक्रोश फूट पड़ा। जिससे आक्रोशित किसानों ने आरोन के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों को समझाईश देकर रास्ता खुलवाया। इसके पूर्व यहां खाद को लेकर शुक्रवार को भी हंगामा हुआ था। इस दौरान किसान एक-दूसरे से भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। झड़प में कई किसानों के कपड़े तक फट गए। किसानों में जमकर लात-घूंसे चले। किसान यूरिया न मिलने को लेकर नाराज थे। वहीं, लाइन में लगने को लेकर किसानों के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। गोदाम प्रभारी का कहना है कि उनके यहां अभी यूरिया नहीं पहुंचा है।

दरअसल जिले में खाद को लेकर अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। केंद्रों पर किसानों की लाइनें लगी हैं। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। अभी बोवनी के समय यूरिया के लिए मारामारी थी। अब किसानों को यूरिया की आवश्यकता पड?े लगी है। वहीं, पिछले दो दिन में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से खेतों में नमी हैं। आए दिन खाद को लेकर किसान परेशान हैं। रोजाना ही किसानों की नाराजगी सामने आ रही है। इस बारे में आरोन गोदाम प्रभारी तेज नारायण शर्मा ने बताया कि किसानों की चिंता को देखते हुए दो काउंटर से किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं। मशीन पर अंगूठा लगवा कर खाद दिया जा रहा है। अब किसान यूरिया के लिए सुबह से शाम तक लाइन में लगा रहता है। फिलहाल, यहां यूरिया उपलब्ध नहीं है। किसानों को टोकन बांट दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.