थाना नजीराबाद पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी को भेजा जेल
भोपाल। प्रेमिका जब दूसरों से भी बात करने लगी तो शक और जलन में प्रेमी ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद हत्यारा प्रेमी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसको महिज चार घंटे में ही ढूंढ निकाला और जेल भेज दिया। मामला थाना नजीराबाद का है।
इस बारे में नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को फरियादी अनिल तोरन सिंह, निवासी ग्राम कल्याणपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, उसकी मां भूरी बाई की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस पुलिस टीमें बनाई जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की गई, जिसके नतीजे में पता चला कि गांव का ही चंदर सिंह गुर्जर उम्र 45 साल गायब है। चंदर सिंह के प्रेम संबंध भूरी बाई से थे, जिसके बारे में गांव के काफी लोगों को पता था। इस पर चंदर सिंह की तलाश शुरू हुई, जिसको गायब होने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। इसके बाद हुई पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके बीते 12 साल से भूरी बाई से प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से भूरी बाई गांव के ही दूसरे लोगों से बात करने लगी थी, इससे उसके चरित्र पर चंदर गुर्जर को शक हो गया था। इसी से बाद में घात लगाकर कुल्हाड़ी से उसने गर्दन काट दी और भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करवा दिया गया है।