ग्वालियर। ग्वालियर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई, ऑटो से अस्पताल जा रही महिला का ऑटो ट्रैफिक जाम में फंस गया, प्रसव पीड़ा से परेशान महिला लोगों से मदद मांगती रही लेकिन जाम ने सबकुछ रोक दिया, एम्बुलेंस को फोन लगाया तो उसने आने से इंकार कर दिया, तभी एक बुजुर्ग दाई मां वहां आई और उसने ऑटो में मौजूद महिला की सास और अन्य परिजनों की मदद से ऑटो में ही प्रसव कराया और एक बेटे के जन्म के बाद वहां से चली गई।
ट्रैफिक जाम में फंसी गर्भवती तो फरिश्ता बनकर आई दाई मां, बेटे को दिया जन्म
नवंबर 23, 2021
0
Tags