मुंबई। मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अतरंगी रे का ट्रेलर 24 नवम्बर को रिलीज किया जा रहा है। इस अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल निभाने वाले किरदारों, अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान का लुक भी जारी कर दिया है। साथ ही बताया गया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज किया जाएगा।
अतरंगी रे की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज से सभी लीड किरदारों का परिचय करवाया है। सबसे पहले धनुष का लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, मिलिए विष्णु से, हमारा पहला कैरेक्टर। ये किसी भी एक्टर द्वारा प्ले किया जा सकता था, नेशनल अवॉर्ड्स से थलाइवा कहे जाने वाले, ये हर किसी को खुश रखते हैं। जी हां, आपने सही पहचाना, ये धनुष हैं। पोस्टर में धनुष एक आम यंग लड़के की तरह नजर आ रहे हैं।
दूसरा परिचय सारा ने अक्षय कुमार के किरदार को दिखाया है, जिसमें वो कभी राजा की तरह तो कभी ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार। नेक्स्ट लेवर एनर्जी, अद्भुत प्यार। उनके सामने सब मान लें हार। तो हो जाइए तैयार, टू मीट मिस्टर अक्षय कुमार।