मुंबई। बिग बॉस फेम अर्शी खान का सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक कार एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई और वो बाल-बाल बच गईं। लेकिन उसी दिन से उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी, इसलिए उन्हें एक दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा था। अब एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बात की है और चोट ना लगने पर भगवान का शुक्रिया भी अदा किया है।
अर्शी ने कहा, "मैं कार में बाहर जा रही थी और जब मैंने देखा कि कुछ फैन्स मुझे देख रहे हैं और मेरी तरफ आगे आ रहे हैं। तब मैंने अपने ड्राइवर को कार धीमी करने के लिए कहा ताकि मैं उनसे हाथ मिला सकूं या बस उन्हें एक स्माइल दे सकूं और तभी पीछे से एक गाड़ी ने हमारी कार को टक्कर मार दी। कार के आगे का शीशा पूरी तरह से टूट गया और उससे मेरे सिर में चोट लग गई।"