Type Here to Get Search Results !

किसानों को रासायनिक खाद और हाइब्रिड मक्का के बारे में दी गई जानकारी

बैतूल में कृषक संगोष्ठी का आयोजन 

बैतूल। कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड, बैतूल द्वारा भारत @75- भारत का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला बैतूल  में सहकारिया संघोष्ठी कार्यकम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्री के पी भगत जी (उपसंचालक -कृषि बैतूल) कार्यकम की अध्य्क्षता श्री भारत सिंह पटेल जी (आम सभा सदस्य कृभको) विशिष्ठ अतिथि गण श्री जे पी सिंह जी (उप महाप्रबंधक, क्रभको म. प्र)., श्री आलोक यादव  जी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैतूल , श्री प्रदीप गेरेवाल जी, जिला विपणन अधिकारी बैतूल एवं डॉ.मनीष चौहान जी (प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय कृभको )भोपाल के आतिथ्य मैं आयोजित किया गया।

इस अवसर पर  मार्कफेड के समस्त कर्मचारी,गोडाउन प्रभारी एवं साथ ही बैतूल शाखा के संबंधित ब्रांच मैनेजर एवं समिति प्रबंधक भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कृभको बैतूल  से देवेन्द्र पटेल (क्षेत्रीय प्रतिनिधि ) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का पुष्प पौधा से स्वागत करवाया गया।

कार्यकम के विशिष्ठ अतिथि  डॉ मनीष चौहान जी (प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय कृभको भोपाल) द्वारा कृभको संस्था की कार्य प्रणाली , संस्था द्वारा  समितियों एवं किसानों के हितार्थ के लिऐ किये जाने बाले कार्यक्रम एवं कृभको हाइब्रिड मक्का की प्रजातिवार विशेषताएं बताई गई एवं साथ ही रासायनिक खाद के उपयोग कम करने के लिए सुझाव दिया गया तथा जैविक खाद से फसल एवं  मृदा को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री जे पी सिंह जी,( उप महाप्रबंधक ,म प्र.) के द्वारा एक सरल प्रकार से उत्पादों की गुणवत्ता/शुद्धता के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है इसके बारे में अपने अनुभव बताए गए साथ ही किसानो की आय दो गुना करने के लिए क्या क्या प्रयास किए जा सकते है इस बारे में अवगत कराया गया। एवं मृदा की उत्पादकता बनाए रखने के संतुलित उर्वरक का उपयोग किए जाने के सुझाव दिए गए ।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री आलोक यादव जी (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) द्वारा क्रभको उत्पाद की गुणवत्ता / शुद्धता के बारे में चर्चा की गई और साथ ही रियल टाइम बेस पास सेल के लिए समिति प्रबंधको को सुझाव दिया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के पी भगत जी (उपसंचालक कृषि बैतूल) द्वारा कृभको के उत्पादों की सराहना कि गई। एवं कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल जी (आम सभा सदस्य ) द्वारा क्रभको उत्पादों की सराहना की गई।  कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित गण का आभार देवेन्द्र पटेल (क्षेत्रीय प्रतिनिधि) कृभको बैतूल  द्वारा व्यक्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.