Type Here to Get Search Results !

सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत करना पीड़ित को पड़ा महंगा, खाकी ने की वेरहमी से पिटाई ,सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

मारपीट के मामले में फरियाद दर्ज न होने पर की थी सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत 

सीधी। मारपीट के मामले में फरियाद दर्ज न करने पर सीएम हेल्पलाईन में फरियादी को शिकायत करना भारी पड़ गया है।  पहले तो पुलिस ने शिकायत वापस लेने समझाईस दी ङ्क्षकतु जब फरियादी नही माना तो उसके घर जाकर घसीटते हुए पुलिस उठा ले गई। मामला रामपुर नैकिन थाने का बताया गया है। 

जानकारी के मुताबिक बीते सितंबर माह में अनूप कुमार अग्रिहोत्री और राजकुमार गुप्ता के बीच मारपीट हुई थी। घटना के बाद रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने अनूप कुमार की शिकायत पर राजकुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया किंतु राजकुमार की फरियाद को पुलिस ने अनसुनी कर दिया। राजकुमार अपनी फरियाद सुनाने पुलिस से आरजू मिन्नत की जाती रही लेकिन जब किसी तरह की सुनवाई नही हुई तो उसने सीएम हेल्पलाईन में पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस फरियादी से शिकायत वापस लेने दबाव बनाती रही किंतु जब उसके द्वारा शिकायत वापस नही ली गई तो अंतत: पुलिस का दल फरियादी के घर पहुंच गया और उसे घसीटते हुए थाने ले गई। इस दौरान फरियादी के साथ मारपीट भी की गई जहां मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना लिया है। इतना ही नही पुलिस द्वारा फरियादी को घसीटते और  मारपीट की घटना के बनाये गए वीडियो को वायरल भी कर दिया गया है। फिलहाल सीएम हेल्पलाईन में पुलिस के खिलाफ होने वाली शिकायत पर पुलिस द्वारा पहली दफा दबाव बनाने का मामला सामने नही आया है बल्कि अधिकांश मामलों में पुलिस इसी हथकंडे को अपनाकर की गई शिकायत में निराकरण हो जाने की बात दर्ज करा लेती है। 

चोंट नही थी इसलिए नही लिखी रिपोर्ट:अशोक 

रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय से जब उक्त मामले में बात की गई तो उन्होने कहा कि राजकुमार को किसी तरह की चोट नही आई थी इसलिए उसकी फरियाद पर रिपोर्ट दर्ज नही की गई थी। दूसरे पक्ष को चोट आने के कारण शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया था। सीएम हेल्पलाईन में राजकुमार द्वारा की गई शिकायत के बाद हमने भी एक-दो बार बुलाकर समझाईस दिया था पर वह नही माना। वायरल वीडियो में ज्यादती समझ में आ रही है। पर यह कैसे हुआ हमे नही पता। 

दोषियों पर होगी कार्रवाई:अंजुलता 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले ने वायरल वीडियो के संबंध में कहा कि मानवीय दृष्टि से सही नही है। इसकी जानकारी उन्होने पुलिस अधीक्षक को दे दी है। मामले की जांच कराई जायेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई  की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.