भोपाल। टेहरी क्रिकेट ग्राउंड पर आज मध्य प्रदेश व बिहार के बीच नागेश ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला गया जिसमें बिहार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया निर्धारित 20 ओवर में मध्यप्रदेश ने 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया मध्य प्रदेश की ओर से नितेश भोजने ने 44 रन,रामपाल 30, गोकुल 28, वह अजय ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रनों की पारी खेली बिहार की ओर से शिवांशु वह साहेब हुसैन ने एक-एक विकेट झटका जवाब में बिहार की टीम 19, 2 ओवर में 134 रन बनाकर देर हो गई मध्य प्रदेश की ओर से ओम प्रकाश ने दो विकेट, दीपक दो,गोकुल व अजय ने एक-एक विकेट झटका बिहार की ओर से सुधांशु कुमार ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली अजय के ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मध्य प्रदेश की नागेश ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत
नवंबर 19, 2021
0
Tags