पिकनिक स्पॉट के निर्माण एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु चार करोड़ 54 लाख 42 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
मंत्री देवड़ा ने मुख्यमंत्री चौहान एवं विभागीय मंत्री सुश्री ठाकुर के प्रति आभार माना
भोपाल। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के समीप स्थित काका गाडगिल सागर बांध अब पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। मध्यप्रदेश शासन के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के प्रयासों से यहां 04 करोड़ 52 लाख 42000 हजार रुपए की वृहद कार्य योजना की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो गई है। इसके साथ ही 02 करोड़ 72 लाख 65 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। मंत्री श्री देवड़ा ने इस स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के प्रति आभार प्रकट किया है।
काका गाडगिल सागर डैम पर 4 करोड़ 52 लाख 42 हजार से पिकनिक स्पॉट का डेवलपमेंट किया जाएगा। जिसमें हॉल एवं कक्ष तैयार होंगे, किचन बनाया जाएगा, पब्लिक एमेनिटीज सुविधाएं, पार्किंग, पाथवे, लैंडस्कैपिंग सहित अन्य जरूरी कार्य होंगे।
इस बड़ी राशि से पूरा काका गाडगिल सागर बांध एक बढ़िया पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा के प्रयासों से काका गाडगिल सागर बांध को मिली सौगात पर स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया है।