जीएसपी के लिए फ्यूचरिस्टिक थिंकिंग रखे : मंत्री सिंधिया
भोपाल। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि वर्तमान में जब हर दिन आधुनिक तकनीकों का ईजाद किया जा रहा है। ऐसे में ग्लोबल स्किल पार्क जो एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनूठा प्रोजेक्ट है, हमें फ्यूचरिस्टिक थिंकिंग को अपनाना होगा। मंत्री श्री सिंधिया सोमवार को भोपाल के नरेला संकरी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
कौशल विकास मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि निर्माण कार्यों की गति को बढ़ाएँ। कार्य स्थल पर श्रमिकों की संख्या को दोगुना करें। आने वाले तीन माह का लक्ष्य तय करें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को रात्रिकालीन समय में कार्य करने के लिए हाई मास्क लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर उनके रहने की व्यवस्था भी करें। श्रीमती सिंधिया ने अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह ठेकेदारों और निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूर्ण हुए कार्यों की और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 645 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे जीएसपी एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण कार्य और परिसर में निर्मित होने वाले भवन को अन्य आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ भविष्य को ध्यान में रखकर बनाना सुनिश्चित करें।
संचालक कौशल विकास श्री जितेन्द्र राजे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीएसपी श्री हरजिंदर सिंह, टाटा कसंल्टेंसी और श्रीजी इन्फ्रा-स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी मौजूद थे।