Type Here to Get Search Results !

जहां शाहजहां भी न बनवा पाए ताजमहल, उसी जगह शख्स ने पत्नी के लिए बना दिया सातवां अजूबा देश

भोपाल। आमतौर पर लोग प्यार में बड़े-बड़े वादे करते हैं. यहां तक कि अपने पार्टनर को खुश करने के लिए चांद-तारे तक तोड़ लाने की भी बात करते हैं, कुछ आशिक तो जान देने को भी तैयार हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' भी गिफ्ट करते हैं. लेकिन एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है. क्योंकि जो शाहजहां नहीं कर पाया वो इस शख्स ने अपनी पत्नी के लिए कर दिया है. दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी को 'ताजमहल' जैसा घर बनाकर गिफ्ट कर दिया. घर इतना खूबसूरत की आप भी देखकर कहेंगे कि वाह- मोहब्बत हो तो ऐसी।

3 साल में बनकर तैयार हुआ

3 साल में बनकर तैयार हुए 4 बेडरूम वाले इस घर को आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा को तोहफे में दिया है. इसमें एक बड़ा हॉल, 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर हैं. इसके अलावा किचन, लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी है।

आगरा जाकर देखा असली ताजमहल

हालांकि ये महल बनाना इतना आसान नहीं था, क्योंकि इसमें कई दिक्कतें सामने आई. इस घर को बनाने के लिए पहले आनंद चौकसे अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचे फिर वहां जाकर उन्होंने इंजीनियरों बारीकी से ताजमहल का अध्यन किया. इसके बाद आनंद प्रकाश चौकसे ने ये घर बनाने की जिम्मेदारी कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे को सौंपी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.