ग्वालियर। ग्वालियर में लव मैरिज के बाद पति ने ही अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, जिसके बाद अस्पताल में आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से पति उसके साथ बेतहाशा मारपीट करता था।
महिला को दीपावली के दिन बेल्ट और लाठी से बेतहाशा पीटा था। आरोपी पति गुस्से में उसके सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया था, जिससे उसके कई अंदरूनी चोटें भी आईं थीं। महिला का मौत से पहले किए गए वीडियो कॉल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने दर्द के बीच आखिरी सांस ली और देर रात उसकी मौत भी हो गई।
दरअसल, शिंदे की छावनी डोंगर पुरा की रहने वाली काजल बाथम ने 4 साल पहले बकरा मंडी शासकीय मल्टी में रहने वाले सोनू शिवहरे से लव मैरिज की थी। सोनू पेशे से ऑटो ड्राइवर है। काजल उसके घर काम करने जाती थी, दोनों के बीच प्यार हो गया और वर्ष 2017 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। बीती 6 नवंबर को काजल ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी थी कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है और उसके सीने पर पैर रखकर खड़ा भी हो गया। सूचना के बाद मृतक काजल के पिता ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कुछ दिन इलाज के बाद वह अपने घर वापस आ गई। बीते दिन उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार भी है।
हालांकि पुलिस किसी भी वायरल वीडियो और परिजनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से सहमत नजर नहीं आई है। उनका साफ कहना है कि जांच के बाद जो भी तस्वीर सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।