खंडवा। गांव बिलनखेड़ा में गुरुवार शाम हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपित के पुत्र द्वारा पीड़ित पक्ष को शिकायत करने के लिए धमकाने से मृतक युवक के स्वजन दहशत में है पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है
छैगांवमाखन थाना प्रभारी अंतिम पंवार ने बताया कि ग्राम बिलनखेड़ा में भोपाल का रहने वाला नन्नू नामक युवक दीपावली के लिए मनाने के लिए घर आया था। शाम पांच बजे उसका विवाद ग्राम कोटवार नरेश ओसवाल से हो गया मामला मारपीट तक पहुंच गया कोटवार का बेटा विशाल दो अन्य युवक अनुज और विजय भलराव बदमाश नन्नू को समझाने लगे तो नन्नू ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया।
विशाल की छाती में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया लहूलुहान विशाल को अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छैगांव माखन पुलिस ने आरोपित नन्नू पिता फत्तू को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है ग्रामीणों का कहना है कि नन्नू अपराधिक प्रवत्ति का है। हादसे में मरने वाले विशाल की अगले साल शादी होने वाली थी।डीएसपी हेड क्वार्टर दीपा मांडवे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिवार को सौंप दिया है। आरोपित नन्नू का भोपाल में आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर रहे हैं।