मुंबई। फिल्म 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 'पुष्पा' का हिंदी वर्जन में चार दिन का कलेक्शन अब 16.09 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को हिंदी में 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 5.18 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 3.55 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.11 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से कमाए थे।
178 मिनट लंबी फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर प्यार रोमांस और सधे, सटीक डायलॉग से एंटरटेन करती है। अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना एवं सपोर्टिंग कास्ट को भी अपने अभिनय हुनर को दिखाने का भरपूर मौका मिला है।
अर्जुन के अभिनय की बात करें तो उन्होंने एक कंधे को ऊपर उठाए रखने की अपनी स्टाइल, बॉडी लैग्वेज और दाढ़ी पर हाथ फेरने के अंदाज को जिस तरह से पूरी फिल्म में पकड़कर रखा है, वह काबिल-ए-तारीफ है। वहीं, रश्मिका मंदाना अपनी अदाकारी और डांस से भरपूर मनोरंजन करने में सफल रही हैं। वैसे, ब्लॉकबस्टर फिल्म को सफल बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों को अच्छी खासी फीस दी गई है।