मुंबई। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में UP के गाजियाबाद स्थित त्रिलोकी नाथ क्रिकेट एकेडमी (TNM) के दो खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव और बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव का चयन हुआ है। इस एकेडमी के मुख्य कोच दिल्ली के अजय शर्मा हैं। अजय शर्मा ने सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन से साल 2016 में VRS लेकर गाजियाबाद में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले और उन्हें दिल्ली जाने में समय बर्बाद न करना पड़े।
अजय शर्मा बताते हैं कि वह सोनेट क्लब में तारक सिन्हा सर के साथ सहायक कोच थे। आराध्य यादव के पिता अजय यादव के साथ उनकी मुलाकात टूर्नामेंट के दौरान हुई। आराध्य के पिता दिल्ली पुलिस में हैं। वह चाहते थे कि उनके दोनों बेटे बेहतर क्रिकेटर बनें। आराध्य का बड़ा भाई अंकित यादव भी ओपनर बल्लेबाज है। मेरे पास ये दोनों बच्चे कभी-कभी आने लगे। हालांकि, जॉब की वजह से मैं ज्यादा समय नहीं दे पाता था। दोनों बच्चे काफी टैलेंटेड थे। मुझे लगा कि इन बच्चों को सही से गाइडेंस मिलेगा तो ये बच्चे इंडिया खेल सकते हैं।