Type Here to Get Search Results !

मुलताई के पास बस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत दर्जनभर घायल

बैतूल। मुलताई क्षेत्र में नरखेड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने सामने की जोरदार टक्कर  जिसमें ट्रक व बस दोनो ही पलट गई इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की दर्द नाक मौत हो गई वही 12 से ज्यादा लोग घायल हुए है | यह भीषण घटना दोपहर 12 बजे के करीब प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ के पास मोड़ पर   विपरित दिशा से आ रहे ट्रक और बस में  भिड़ंत हो गई।  भिड़ंत  में 6 लोगों की मौत हो गई एवं 12 से ज्यादा  लोग घायल हुए है |   प्रभात पट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कंपनी की बस और  वरुड की ओर जा रहे ट्रक में ग्राम नरखेड के पास मोड़ पर भिड़ंत हो गई भिड़ंत के बाद दोनों वाहन पलट गए दुर्घटना में  बस में सवार  यात्री  घायल हो गए दुर्घटना के लगभग आधा घंटा बाद  एंबुलेंस पहुंची जब तक ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर निजी वाहन से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया |  घायल यात्रियों को बस से निकालने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही थी | इस दौरान यंहा चीखपुकार मची हुई थी | कुछ घायलों को वरुड़ अस्पताल भेजा गया है घटना की जानकारी लगने के बाद बैतूल से पुलिस एडिशनल एसपी नीरज सोनी, मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया, मुलताई टीआई सुनील लाटा मौके पर मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है जिसमे तेजस्वी सुंदरलाल उम्र 19 वर्ष निवासी नरखेड़,शेख रशीद पिता अब्दुल उम्र 60 वर्ष मुलताई,भीमराव धोटे पिता उम्र रोहणी धोटे उम्र 60 वर्ष नरखेड़,छाया बाई पिता देवीदास पाटिल उम्र 40 वर्ष नरखेड़,सुनील पिपर्डे उम्र 45 वर्ष,देवराज पिता तेजी पंडोले उम्र 60 वर्ष निवासी शिपावा शामिल है | और 12 लोग घायल है जिन्हें मुलताई और बैतूल अस्पताल में इलाज जारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.