कटरा में इन्हीं की शह पर फुटपाथ पर कब्जा कर अतिक्रमण पसरा
तीन दिन से निगम अवैध टपरे हटाने दिखावा कर रहा। जेसीबी लेकर अमला वसूली के लिए दबाव बना रहा।
सागर। देश में तिब्बति शरणार्थियों को वूलन व गर्म कपड़ों के कारोबार के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मदद करती हैं। लेकिन सागर में निगम आयुक्त, उपायुक्त, निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष बबलू चौरसिया और एक ठेकेदार की शह पर इनके धंधे पर डांका डाला जा रहा है। इनकी अस्थाई दुकानों के आगे अधिकारियों की शह पर अवैध टपरे जमा लिए गए हैं। निगम प्रशासन कलेक्टर और विद्यायक के नाम का सहारा लेकर दो दिन से जेसीबी, अतिक्रमण वाहन की दहशत दिखाकर अतिक्रमणकारियों को कार्रवाई का भय दिखाकर सेटिंग में जुटा है।
मामले को ऐसे समझिए, निगम ने MLB स्कूल के बाहर बाउंड्रीवॉल से सटकर तिब्बति शरणार्थियों को ठंड के सीजनभर गर्म कपड़ों की दुकान लगाने की अनुमति दी थी। इनकी दुकान लगने से पहले ही कटरा बाजार में बताशा गली से लेकर कटरा चौकी तक सड़क पर कब्जा कर कपड़ों का धंधा करने वाले और इनको संरक्षण देने वाले निगम के कर्मचारी नेता, अतिक्रमण प्रभारी व अन्य दलालों ने मिलकर टीन की बड़ी-बड़ी दुकाने तिबत्तियों की दुकानों के पहले लगवा दीं। जब तिबत्तियों ने इनकी शिकायत की तो इन्हें डराने-धमकाने का काम शुरू हो गया।
निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने दो दिन पहले कलेक्टर का नाम लेकर सहायक आयुक्त को यह अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। सोमवार, मंगलवार को यहां अतिक्रमण प्रभारी, कर्मचारी नेता कृष्णकुमार बबलू चौरसिया, ठेकेदार रैकवार अतिक्रमणकारियों से मिलकर नकद नारायण की सेटिंग में जुट गए। मामला सेट होते ही, जेसीबी और अतिक्रमण वाहन वापस भेज दिया गया।
अब दो दिन दुकानें बंद रखवाकर दिखावा किया जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे दुकान खोल दी जाएंगी। मतलब निगम में लक्ष्मीनारायण का चढ़ावा चढ़ाओ और सबको खरीदकर शहर में कहीं भी अवैध टपरे रख लो, कब्जा कर लो!