नई दिल्ली (रोहताश मलेठिया)। देश का सबसे मजबूत टीवी नेटवर्क रिपब्लिक मीडिया की महिला पत्रकार ने आंदोलन खत्म को लेकर राकेश टिकैत से सवाल पुछा तो राकेश टिकैत ने महिला पत्रकार अंजू निरवाण से बदसलूकी की ओर कहा इसका वीडियो बनाओ मतलब राकेश टिकैत अब आंदोलन खत्म को लेकर जबाव की जगह महिला पत्रकार से बदसलूकी करने पर उतारू हो गये है।मगर बडी बात यही रही कि महिला पत्रकार भागने की बजाए युवको की घेरेबंदी मे रहने के बाद भी निडर होकर पत्रकारिता करती रही ओर बदसलूकी का जबाव मांगने लगी। इसके अलावा मीडिया की टीम पर लोगो को भडकाते नजर आए टिकैत।
आज हमे पत्रकारो के साथ हो रही धक्का साही पर एकजुट होकर इन बदसलूकी करने वालो के खिलाफ आवाज उठानी होगी वरना आज कोई महिला पत्रकार से बदसलूकी हुई हैं। कल कोई पुरुष से मारपीट कर सकते हैं यह लोग इसलिए हमे पत्रकारो के सुरक्षा की मांग व उनकी आजादी से सवाल पुछने के हक मे खड़े होकर आवाज उठानी चाहिए।