Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री चौहान ने सतना में नव-निर्मित फ़्लाई ओवर पुल का इंदौर से किया वर्चुअली लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सतना विंध्य धरा की पुण्य-भूमि का केंद्र है। हम पुरानी नींव पर नवीन निर्माण कर रहे हैं। संस्कार और परम्पराओं को सहेजते हुए यह नव-निर्माण सतना को आधुनिक रूप देगा। शीघ्र ही विकास की एक पूरी योजना लेकर वे सतना आएँगे और इसकी रूपरेखा जनता से साझा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सतना में नव-निर्मित फ़्लाई ओवर पुल का इंदौर से वर्चुअली लोकार्पण करते हुए यह बात कही। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि विगत वर्षों में सतना को मेडिकल कॉलेज सहित अनेक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं। यह उपलब्धियाँ सतना के सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधियों तथा आम जनता की जागरूकता से हासिल हुई हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि उनकी इच्छा थी कि वे स्वयं सतना आकर पुल का लोकार्पण करें। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म-दिन होने से आज का दिन लोकार्पण के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-प्रतिनिधियों की माँग पर लोकार्पित पुल का नामकरण श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की घोषणा भी की।

प्रमुख अभियंता लोक निर्माण श्री अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 1164 मी. लंबाई के इस फ्लाई ओवर पुल की लागत 63 करोड़ 88 लाख 76 हजार रूपये है। सर्विस मार्ग की लंबाई दोनों तरफ मिलाकर 2690 मीटर है। सतना शहर में सेमरिया चौराहा अतिव्यस्त चौराहों में से एक है, जहाँ पन्ना-छतरपुर-रीवा की ओर आने-जाने वाले एवं सतना शहर से गुजरने वाले आमजन को यातायात में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी। फ्लाय ओवर के निर्माण से सतना शहर में सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुनिश्चित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.