Type Here to Get Search Results !

निर्माण कार्य में देरी पर एई को तत्काल हटाने के निर्देश

भोपाल। स्मार्ट सिटी के समस्त प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा मैं व्यक्तिगत रूप से करूँगा। कार्यों की प्रगति के फोटो एवं वीडियो प्रतिदिन मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। साथ ही काम के अनुसार भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कार्यों की प्रगति नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह निर्देश सागर स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

श्री सिंह ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक सप्ताह समस्त निर्माण कार्यों की स्थल पर जाकर प्रगति भी देखूँगा। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा और गुणवत्तापूर्ण हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। समस्त कार्यों के लिए आवश्यक स्वीकृतियाँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 940 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसमें 100 करोड़ रुपए के 15 कार्य पूर्णता की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 450 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं एवं 200 करोड़ रुपए के कार्य निविदा स्तर पर हैं। साथ ही 100 करोड़ रुपए के कार्य डीपीआर स्तर पर लंबित हैं। विश्वविद्यालय रोड और कामकाजी महिला छात्रावास का काम लगभग पूरा होने वाला है। एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है।

मंत्री श्री सिंह ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के एक-एक काम की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में कोई दिक्कत आ रही हो, तो मुझे बताये। मैं समस्या दूर करूँगा, लेकिन काम में देरी नहीं होना चाहिए।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि झील में नाला टेपिंग का काम इसी माह पूरा करें। इसके बाद 15 जनवरी तक वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी शुरू कर दें। स्मार्ट रोड परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सिविल लाईन में पाइप लाईन बदले जाने से देरी हो रही है, इसके लिए मैं स्वयं एमपीयूडीसी से बात करूँगा। उन्होंने कहा कि पीली कोठी की घाटी का स्लोप कम करने का प्रयास भी किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.