मुंबई। ICC ने साल 2021 के लिए टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग- XI का ऐलान कर दिया है। ICC की टेस्ट टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें ओपनर रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर आर अश्विन के नाम शामिल हैं। ICC ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले टी-20 और वनडे की टीम ऑफ द ईयर में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। लिस्ट में भारत के 3 खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के 3, न्यूजीलैंड के 2, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।
ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, रोहित समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
जनवरी 20, 2022
0
Tags