Type Here to Get Search Results !

IPL मेगा ऑक्शन से पहले जेसन रॉय का धमाका:245 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में जड़ा शतक

मुंबई। IPL मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड ओपनर जेसन रॉय ने मैदान पर वापसी के साथ ही धमाका मचा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले खेले गए वॉर्म अप मैच में रॉय ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक लगाया। किंगस्टन ओवल के मैदान पर खेले गए मैच में उन्होंने बारबडोस क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसीडेंट-XI के खिलाफ 47 गेंद में 115 रन की तूफानी पारी खेली।

शतकीय पारी के दौरान जेसन रॉय का स्ट्राइक रेट 244.68 का रहा और उन्होंने मैदान के चारों ओर दमदार शॉट्स लगाते हुए 9 चौके और 10 छक्के लगाए। पहले विकेट के लिए जेसन ने टॉम बैंटन (32) के साथ 141 रन जोड़े। रॉय के शतक के चलते इंग्लैंड ने 20 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में बारबडोस-XI 137 रन ही बना सकी और मुकाबला 94 रन से हार गई।

जेसन रॉय की इस पारी के बाद इसमें कोई शक है कि IPL मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजरें उनके ऊपर बनी रहेगी। पिछले साल IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने 5 पारियों में 30 की औसत से 150 रन बनाए, लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

रॉय ने अभी तक 13 IPL मैच खेले हैं और 129.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 329 रन बनाए हैं। 13 पारियों में वह केवल 2 ही फिफ्टी लगा सके हैं। IPL में वह हैदराबाद के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.